November 18, 2025

समाज से नाता-समाचारों से वास्ता

शिक्षा का मंदिर का नए भवन में विधिवत शुभारंभ

1 min read
14
Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद रायपुर द्वारा एक और अनोखी पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए प्री प्राइमरी स्कूल – शिक्षा का मंदिर-नाम से आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रारंभ किया गया है । परिषद के अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए है। सप्रे शाला परिसर बूढ़ा पारा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद मुख्य कार्यालय के भू तल में इसे विधिवत पूजा पाठ करके शुरू किया गया है।

शिक्षा का मंदिर का नए भवन में विधिवत शुभारंभ
ज्ञात हो कि वर्तमान में भी छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए बालगृह बालक माना कैम्प, बाल जीवन ज्योति बालिका गृह पुरानी बस्ती , बालिका गृह कोंडागांव के साथ स्पीच थेरेपी सेन्टर रायपुर का सफल संचालन कर रहा है। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के साथ वोकेशनल ट्रैनिंग सेन्टर भी शुरू किया जा रहा है ताकि दिव्यांग बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार सक्षम बनाया जाए।

शिक्षा का मंदिर का नए भवन में विधिवत शुभारंभ

सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप प्रज्वलन , पूजा के साथ शिक्षा का मन्दिर प्री प्राइमरी स्कूल का विधिवत शुभारंभ के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ कमल वर्मा, महासचिव चंद्रेश शाह ने संबोधित किया, आभार प्रदर्शन संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने किया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष इंदिरा जैन, संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, स्कूल प्रभारी संजीव बसन्त हुददार, छगन भाई पटेल, रत्ना पांडे, हर्षा जोशी,प्रभा सेंद्रे ,श्वेता सिंह, इंद्रसेन के साथ परिषद के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षा का मंदिर का नए भवन में विधिवत शुभारंभ

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *