November 18, 2025

समाज से नाता-समाचारों से वास्ता

लखौली और आरंग भट्ठी से बिंदास शराब ढो रहे कोचिये, अमला कर रहा अनदेखा

1 min read
17
Spread the love

रायपुर। लखौली और आरंग शराब भट्ठी से कोचिये बिंदास शराब ढो रहे हैं। ये दोनों शराब भट्ठी आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन दोनों भट्ठियों से शराब न केवल आरंग थाना क्षेत्र के ग्रामों में वरन भानसोज शराब भट्ठी विरोधी सफल आंदोलन से जुड़े मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्रामों तक भी पहुंच रहा है। आबकारी व थाना अमला इसे अनदेखा किये बैठे हैं और इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों से मिल रही जानकारी व पुष्टि के बाद शराब विरोधी मुहिम से जुड़े किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने बीते कल गुरुवार को आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को ज्ञापन सौंप इस इसकी वजह से ग्रामों में अशांति व्याप्त हो कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की जानकारी देते हुये कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होने की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये इस पर मुहाने पर ही रोक लगाने का दायित्व निबाहने का आग्रह किया है। ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों आयोजित समाधान शिविरों में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आवेदन दे अवैध शराब, गांजा व नशीली गोलियों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी व श्री शर्मा ने जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक सहित सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा को भी ज्ञापन सौंप इस ओर ध्यानाकृष्ट कराया था पर अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न होने की जानकारी मिली है।
ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि आरंग थाना क्षेत्र के ग्रामों सहित भानसोज शराब भट्ठी विरोधी सफल आंदोलन से जुड़े मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के लगभग 30- 35 ग्रामों में इन भट्ठियों की शराब बिंदास पहुंच रहा है जिसकी वजह से शाम ढले ग्रामों का माहौल सभ्य नागरिकों , महिलाओं व नौनिहालों का घर से बाहर निकलने लायक नहीं रहता। कोचियों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ दिन में कई बार भट्ठियों का चक्कर काट शराब का जखीरा ला ग्रामों में बेचने से लगभग सभी ग्रामों में अघोषित भट्ठी का माहौल रोजाना बने रहने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि इनके गतिविधियों को अनदेखा करने से ये बेखौफ हो ग्रामों में कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ा कर रहे हैं। भट्ठी स्थल पर ही इन पर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का भी शीघ्र ही ध्यानाकर्षण कराये जाने की जानकारी श्री शर्मा ने दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *