November 18, 2025

समाज से नाता-समाचारों से वास्ता

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का इंतकाल

1 min read
Images 7 4
Spread the love

00 73 वर्ष की आयु में थम गई तबले की थाप
नई दिल्ली। मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन ने 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में रविवार की रात में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर रविवार की रात से आ रही थी,लेकिन अधिकारिक पुष्टी उनके परिजनों ने सोमवार को सुबह की। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के हवाले से खबर दी थी कि जाकिर हुसैन नहीं रहे बाद में कहा गया कि परिवार और अस्पताल के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। जाकिर हुसैन को दिल की बीमारी से पीड़ित थे उन्हें पिछले हफ्ते भी अस्पताल में किया गया था।
तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके जाकिर हुसैन ने एक्टर भी थे। उन्होंने 12 फिल्मों में काम किया था। Ustad Zakir Hussain ने शशि कपूर के साथ साल 1983 में आई ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ में काम किया था। यह उनकी एक्टिंग डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा वह साल 1998 में आई फिल्म ‘साज’ में नजर आए। इसमें शबाना आजमी ने उनकी प्रेमिका का रोल प्ले किया था।
9 मार्च 1951 को जन्मे जाकिर हुसैन ने अपने करियर में तीन ग्रैमी अवॉर्ड ही नहीं जीते थे, बल्कि उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था। उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी भी तबला वादक थे।
*मुख्यमंत्री साय ने शोक व्यक्त किया*
भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्री जाकिर हुसैन जी ने अपनी अप्रतिम कला साधना और संगीत के प्रति समर्पण से मां भारती का विश्वभर में मानवर्धन किया है। उनकी अनमोल विरासत सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत बनी रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *