November 18, 2025

समाज से नाता-समाचारों से वास्ता

पार्लर जैसा ग्लो अब घर पर दिखेंगा, बस 1 हफ्ते तक लगा लें ये होम मेड स्क्रब

1 min read
Home Made Scrub Large 1732 157
Spread the love

त्वचा की देखभाल करना एक अनिवार्य हिस्सा है। आप भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए घर पर बने स्क्रब से चिकनी, चमकदार त्वचा पा सकते हैं। होममेड स्क्रब एक एक प्राकृतिक और किफ़ायती तरीका प्रदान करता हैं। बाजार से खरीदे गए उत्पादों के विपरीत, घर पर बने स्क्रब कठोर केमिकल से मुक्त होते हैं, जो आपकी सभी प्रकार की त्वचा के लिए एक स्वस्थ विकल्प बनाते हैं। घर पर बना हुए स्क्रब में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से पोषण होते हैं, जो त्वचा को खिला-खिला बनाते हैं। इस लेख हम आपको एक ऐसा होममेड स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ट्राई कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।
होममेड स्क्रब के लिए सामग्री
– खीरा
– शहद
– नींबू की कुछ बूंद
– दूध पाउडर
कैसे बनाएं स्क्रब
अगर आप किसी फंक्शन में सुंदर दिखना चाहते हैं, होममेड स्क्रब बनाएं। इसे बनाने के लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके उसमें शहद, नींबू की कुछ बूंदे और दूध पाउडर मिक्स करके पेस्ट को रैडी कर लें।
अच्छे से चेहरे की मसाज करें
स्क्रब तैयार होने बाद इसे चेहरे पर लगा लें। जब यह सूख जाए, तो आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। चेहरे की मसाज के लिए दूध या गुलाब जल का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको काफी फायदा मिलेगा। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *