छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया है। मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने खुद इसका ऐलान किया। इससे अब सिनेमा दर्शकों को सिनेमा हॉल में आर्थिक बचत होगी।
गौरतलब है कि धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं। स्वंय प्रधानमंत्री मोदी इस फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं।
