November 18, 2025

समाज से नाता-समाचारों से वास्ता

“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण

1 min read
07
Spread the love

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग द्वारा कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में कार्यरत कार्मिकों की जीवन संगिनियों के लिए “आप भी जानिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव संसाधन विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के 21 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री तुलाराम बेहेरा ने की। उन्होंने इस्पात उत्पादन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे उत्पाद राष्ट्र निर्माण में किस तरह योगदान दे रहे हैं।
मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री संदीप माथुर ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों की जीवन संगिनियों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको सुरक्षित भ्रमण करवाना एवं संयंत्र की उत्पादन की गतिविधियों से अवगत कराना ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3, यूनिवर्सल रेल मिल एवं प्लेट मिल विभाग में उत्पादन प्रक्रिया को देखा। भ्रमण के पश्चात मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री तुलाराम बेहेरा ने कार्मिकों की पत्नियों से उनके अनुभवों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों की पत्नियों को सांकेतिक उपहार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) श्री एस के सोनी, महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओसीसीडी) श्री बी सी मंडल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अजय कुमार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री एस राय चौधरी, श्री एम एस नायक व श्री अतुल गोस्वामी तथा वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एम वी वी प्रसाद उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इस प्रकार के आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री एम तन्मयी ने किया तथा कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एम एम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, श्री प्रवीण शर्मा, श्री हेमंत कुमार भुआर्य, श्री जे श्रीनिवास, श्री राजीव कुशवाहा, श्री हेमंत सातपुते, श्री एम पदम किशोर एवं श्री अखिलेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *